DIKSHA APP
Diksha App Kya Hai
DIKSHA एक नेशनल डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की तरह काम करता है। Diksha App kya hai, यह प्लेटफॉर्म टीचर्स को एडवांस डिजिटल टेक्नोलॉजी की मदद से लार्निंग और टीचिंग में मदद करता है। टीचर्स को एक पोर्टल देता है जहां वो अपनी प्रोफाइल बना के ट्रेनिंग ले सकते है, क्लास की रिसोर्सेस इस्तेमाल कर सकते हैं और शिक्षक समुदाय से जुड़े रह सकते हैं। Diksha App Onlineदीक्षा एप इस समय बहुत इस्तेमाल किया जा रहा है, दीक्षा ऐप की मदद से शिक्षकों को ट्रेनिंग दी गई और पढ़ाई की सामग्री उन्हें ऐप के द्वारा दी गईं।
इस दीक्षा ऐप के द्वारा शिक्षक:-
- अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं।
- ट्रेनिंग ले सकते हैं।
- क्लास की रिसोर्सेस ले सकते हैं।
- न्यूज़ ले सकते हैं।
- शिक्षक कम्युनिटी से जुड़ सकते हैं।
Diksha App Download | Diksha App Download Free
डाउनलोड कैसे करें
दीक्षा ऐप अपने एंड्रॉयड मोबाइल से डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर सर्च करें।
Diksha app download free download for mobile
प्ले स्टोर ओपन करने के बाद सर्च बार मैं दीक्षा सर्च करें और फिर उसके बाद इंस्टॉल पे क्लिक करें। डाउनलोड और इंस्टॉल होने के बाद आप Diksha App Open करें। Diksha App Install and Diksha App Install Download.
Diksha App Open करने के बाद सबसे पहले आपके पास ऑप्शन्स आयेंगे भाषा चुनाव के। आपको यहां अपने सुविधानुसार भाषा का चुनाव करना है।Diksha App Online
भाषा का चुनाव करने के बाद आपको शिक्षक/ Teacher का चुनाव करना है उसके बाद आपको अपने राज्य का बोर्ड सिलेक्ट करना है उसके साथ आपको स्कूल का मीडियम और आप जिन क्लास में पढ़ाते हैं उन क्लासेज को सिलेक्ट करें।Diksha App Download Free
आपका Diskha एप अब डाउनलोड और सेट हो चुका है अब आपको प्रोफाइल में जाना होगा वहां से आपको अपनी प्रोफाइल के लिए लॉग इन करना होगा ताकि आप ट्रेंनिग ज्वाइन कर सकें।
Diksha App Login
लॉग इन कैसे करें
लॉग इन करने के लिए सबसे पहले आप नीचे दिए गए ऑप्शन्स से प्रोफाइल पे क्लिक करें। वहां जाकर लॉग इन पर क्लिक करें, लॉग इन पे क्लिक करते ही एक वेबपेज खुलेगा वहां से आप अपनी दीक्षा की ईमेल/मोबाइल नम्बर के साथ पासवर्ड डाल कर Diksha App Login इन कर सकते हैं।
अगर आपके पास दीक्षा के लॉग इन के लिए आईडी पासवर्ड नहीं हैं तो आप लॉग इन with state system पर क्लिक करके अपना स्टेट सिलेक्ट करें और अपना जिला सिलेक्ट करें और सबमिट करें और उसके बाद अगर फिरसे ऑप्शन आता है तो अपने राज्य का चयन करके सबमिट करें।
अपने राज्य के एजुकेशन की वेबसाइट पर जाकर अपनी स्टेट की लॉग इन आईडी पासवर्ड से Diksha App Login करें।
जैसे ही आप अपनी आईडी पासवर्ड डालकर लॉग इन करेंगे आपको अपनी प्रोफाइल दीक्षा ऐप में दिखने लगेगी। प्रोफाइल में आपको अपने ब्लॉक, जिला और राज्य की डिटेल्स मिल जाएंगी।
ट्रेनिंग कैसे ज्वाइन करें
Diksha Training Video
ट्रेनिंग ज्वाइन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने आप में लॉग इन करना होगा लॉग इन करने के बाद आप नीचे दिए गए ऑप्शन्स में से ट्रेंनिग के ऑप्शन्स पे जाएं और वहां से सर्च बटन पे क्लिक करके अपनी ट्रेंनिग सर्च करें। सर्च रिजल्ट से आप अपनी ट्रेनिंग पे क्लिक करें और दिए गए ज्वाइन ट्रेनिंग ऑप्शन्स से ट्रेनिंग ज्वाइन करें।
ट्रेनिंग ज्वाइन करने के बाद आप अपनी प्रोग्रेस ट्रेंनिग में दिए गए परसेंटेज से देख सकते हैं। आपकी ट्रेनिंग 100% कंप्लीट होते ही आपकी ट्रेनिंग में कंप्लीट होने की इंफॉर्मेशन दिख जाएंगी ।
आप प्रोफाइल में जाकर ट्रेनिंग अटेंडेड में अपनी ट्रेनिंग चेक कर सकते हैं। प्रोफाइल में दिए गए ट्रेनिंग के ऑप्शन्स से Diksha Certificate Download पर क्लिक करके अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।
Diksha Certificate Download
Ab Aapko How to download certificate from Diksha app ka uttar mil gaya hoga आशा करता हूं की आपको इससे काफी मदद मिली होगी । अगर आपको यह इंफॉर्मेशन से मदद मिली हो तो इस पोस्ट को लाइक करें और इस ब्लॉग को सब्सक्राइब / फॉलो करें।
diksha app download
DIKSHA App Download Link- https://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.diksha.app&hl=en_IN
diksha app download free
यदि आपको अभी भी किसी भी स्टेप में दिक्कत आ रही हो तो आप कमेंट करके या दी गई आईडी पर मेल करके मदद ले सकते हैं। Diksha App for Laptop, How to download content from diksha, How to download certificate from diksha website, ke liye ap neeche comment ya mail kr sakte hain.
bupdated4u@gmail.com
Read this also:-
0 Comments
If you have any doubt or suggestions, please let me know.